‘हमने सिल्क्यारा सुरंग में 41 लोगों की जान बचाई और बदले में…’, घर पर बुल्डोजर चलने के बाद बोला रैट माइनर
उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रैट माइनर के घर पर दिल्ली में बुल्डोजर चला है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 12 रैट माइनर में से एक वकील हसन का घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. उनके घर का सारा सामान सड़कों पर बिखरा पड़ा रहा है.
वकील हसन ने दिल्ली विकास प्राधिकरण पर खजूरी खास में स्थित श्रीराम कॉलोनी में बने उसके घर को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है. हसन ने अथॉरिटी पर बिना नोटिस के उसका घर गिराने का आरोप लगाया है. रैट माइनर वकील हसन ने कहा कि मेरा घर ही एकमात्र ऐसी चीज़ है, जो मैंने पुरस्कार के रूप में मांगा था, लेकिन डीडीए ने बिना किसी नोटिस के मेरा घर ध्वस्त कर दिया.
मेरे रहने की जगह छीन ली: रैट माइनर
रैट माइनर ने कहा कि सरकार ने मुझे आश्वासन दिया था कि मेरे घर को नहीं छुआ जाएगा, लेकिन उन्होंने मेरे रहने की जगह छीन ली है. वीडियो में वकील के साथ बैठे 12 रैट माइनर में से एक मुन्ना कुरैशी ने कहा कि अधिकारी हमें पुलिस स्टेशन ले आए और वे हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे हम अपराधी हैं. उन्होंने पुलिस पर वकील के नाबालिग बच्चों को थाने में लाकर पीटने का भी आरोप लगाया.
वकील हसन ने कहा कि हमने सिल्क्यारा सुरंग में 41 लोगों को बचाया और बदले में हमें यह मिला. पहले, मैंने अधिकारियों और सरकार से अनुरोध किया था कि यह घर हमें दे दिया जाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आज बिना किसी सूचना के ने इसे ध्वस्त कर दिया.