Rahul Gandhi: राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी में जाने से रोकना असम सरकार को पड़ा भारी, कार्यक्रम रद्द होने के बाद सड़क पर ही जमा हो गए हजारों छात्र

Rahul Gandhi BJNY

Share this news :

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के गवाहाटी में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास जिसे भी आप चाहें उसे सुनने की स्वतंत्रता हो. यह केवल असम में नहीं हो रहा है. आपसे कहा जा रहा है कि आपको RSS और इस पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व का पालन करना चाहिए. आपसे कहा जा रहा है कि आपका अपना इतिहास नहीं हो सकता.

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छात्रों के समूह को सम्बोधित करते हुए कहा, ” हिंदुस्तान के गृहमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर कहा कि राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलने मत देना.फिर हिमंत सरमा ने यहां के यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को फोन लगाया और कहां कि राहुल गांधी असम और नॉर्थ ईस्ट के छात्रों से नहीं मिल सकते.इसलिए मैं आपकी यूनिवर्सिटी में आपसे मिलने नहीं आ पाया.

जानें पूरा मामला

दरअसल, आज (23 जनवरी) को असम में एक यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का छात्रों से संवाद कार्यक्रम था.लेकिन अचानक यूनिवर्सिटी ने यह कार्यक्रम कैंसल कर दिया. हालांकि इसके बावजूद भी राहुल गांधी ने छात्रों के समूह के साथ संवाद किया. दरअसल हुआ यूं कि आज जब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ यूनिवर्सिटी के सामने से गुजर रही थी तब यूनिवर्सिटी के छात्र राहुल गांधी से मिलने सड़क पर इकठ्ठा हो गए. इस बेपनाह मोहब्बत को देख राहुल गांधी वहां रुके और छात्रों से बात की.

आप हिंदुस्तान के भविष्य हों: राहुल गांधी

जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपसे यहां पर गले मिलने, बात करने, और आपके सपने को सुनने के लिए आया हूं. उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान के छात्रों को ग़ुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. युवाओं से कहा जा रहा है कि आप सोचो मत, आप सपने मत देखो. जो ऊपर से कहा जा रहा है बस बस उसे सुनो. लेकिन मैं आपसे यहां कहने को आया हूं कि आप हिंदुस्तान के भविष्य हों. अगर आपने सोचना और सपना देखना बंद कर दिया तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा. क्योंकि हिंदुस्तान आपकी शक्ति पर चलता है.”

Also Read: Manipur: जलता मणिपुर, दम तोड़ते लोग… हिंसा की अनदेखी कही बीजेपी को न पड़ जाए भारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *