‘प्राण प्रतिष्ठा में एक गरीब-मज़दूर नहीं दिखा, सिर्फ…’ बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ छत्तीसगढ़ पहुंची है. जहां राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में आम लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में एक भी गरीब-मज़दूर नहीं दिखा बल्कि अरबपति ‘अंबानी और अडानी’ दिखे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई. उसमें एक भी ग़रीब दिखा, आपने भी ऐसा देखा होगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अमिताभ बच्चन दिखे, ऐश्वर्या राय दिखीं, अडानी दिखे, अंबानी दिखे. सारे के सारे बिज़नेस वाले दिखे लेकिन मुझे एक गरीब बंदा उसमें नहीं दिखा.
एक गरीब नहीं दिखा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक किसान नहीं दिखा, एक मज़दूर नहीं दिखा, एक बेरोज़गार नहीं दिखा, एक छोटा दुकानदार नहीं दिखा, एक चायवाला नहीं दिखा लेकिन सारे अरबपति दिखे. वहां अंबानी जी भाषण दे रहे हैं, उनकी पत्नी भाषण दे रही थी और उनके बच्चे भाषण दे रहे हैं.
गौरतलब है कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में मुकेश अंबानी का परिवार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ़, विक्की कौशल, रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम, कंगना रनौत सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.