फिल्मों में बिकीनी पहन बटोरी सुर्खियां, फिर बनी पांडवों की मां, आखिर कहां है महाभारत की “कुंती”?

Mahabharat Fame Kunti

Mahabharat Fame Kunti: आखिर कहां है महाभारत की "कुंती"?

Share this news :

Mahabharat Fame Kunti: बीआर चोपड़ा का महाभारत सीरियल देश में इतना हिट हुआ कि उसके सारे कलाकाल घर-घर में छा गए. शो में काम करने के बाद एक्टर्स की जिंदगी बदल गई. इस शो में कुंती का किरदार निभाने वाली अदाकारा नाजनीन को भी शो से काफी पोपुलैरिटी मिली थी. वे इससे पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. लेकिन आज नाजनीन गुमनामी के अंधेरों में खो चुकी हैं.

22 फिल्मों में किया काम

एक्ट्रेस नाजनीन ने बड़े पर्दे पर भी काम किया है. वह 70 के दशक में बॉलिवुड हिरोइन रही हैं. इनकी पहली फिल्म ‘सा-रे-गा-मा-पा’ 1972 में रिलीज हुई थी. उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस बहुत कम फिल्मों में काम किया. अपने करियर में नाजनीन ने कुल 22 फिल्मों में काम किया. जिनमें से कई फिल्में बी-ग्रेड भी थीं. नाजनीन ने 1976 में आई फिल्म ‘चलते-चलते’ और अगले साल रीलीज हुई फिल्म ‘दिलदार’ में बहन का रोल निभाया. नाजनीन की आखिरी फिल्म 1986 में आई आदमखोर थी.

महाभारत से मिली पहचान

फिल्मी दुनिया में करियर नहीं बना तो नाजनीन (Mahabharat Fame Kunti) ने टीवी में अपनी किस्मत आजमाई. यहां उन्हें बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में कुंती का रोल मिला. शो तो काफी हिट हुआ पर इससे नाजनीन के करियर में कोई रफ्तार नहीं मिली और वह गुमनामी में खो गईं. आज नाजनीन कहां हैं और क्या कर रही हैं, इसकी कोई खबर नहीं है.


Also Read-

90s Bollywood Films: बॉलीवुड की 90s की ये फिल्में अगर नहीं देखा तो क्या किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *