‘नरेंद्र मोदी और BJP यह चुनाव धर्म, चोरी और पाकिस्तान पर लड़ रहे हैं’, गुजरात में प्रियंका गांधी का तीखा हमला

Priyanka Gandhi

बनासकांठा में रैली के दौरान जेबीबेन ठाकाेर के साथ प्रियंका गांधी

Share this news :

Priyanka Gandhi in Gujarat: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रविवार 4 मई को गुजरात के बनासकांठा पहुंचीं. यहां प्रियंका गांधी ने जेनीबेन ठाकोर के समर्थन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान वह पीएम मोदी पर हमलावर रहीं. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जनता पूछ रही है कि आपने (पीएम मोदी) 10 साल में हमारे लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने 10 साल में कुछ किया होता, तो अपनी कामयाबी पर यह चुनाव लड़ सकते थे. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, नरेंद्र मोदी और BJP यह चुनाव धर्म की बातों पर, चोरी और पाकिस्तान पर लड़ रहे हैं.

‘शहजादा’ वाली टिप्पणी का दिया जवाब

प्रियंका गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी की ‘शहजादा’ वाली टिप्पणी का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि PM मोदी मेरे भाई (राहुल गांधी) को शहजादा बोलते हैं. मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी महलों में रहते हैं. वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे?

इसके साथ ही कांग्रेस नेता (Priyanka Gandhi in Gujarat) ने कहा कि नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं. उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं. उनको कोई कुछ नहीं कहता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबा दिया जाता है.

‘PM मोदी गुजरात को भूल चुके हैं’

प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि PM मोदी गुजरात की जनता को अब नहीं पहचानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते, तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं. क्योंकि मोदी जी का आपसे जो फायदा निकलना था, उन्होंने अपना फायदा निकाल लिया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं.

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलीं प्रियंका गांधी

इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Gujarat) ने महिला सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि गुजरात में राजपूत महिलाओं का अपमान किया गया. क्या PM मोदी ने उस प्रत्याशी पर एक्शन लिया? आज देश में जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, वहां BJP सरकार ने अपराधियों का साथ दिया है. उन्नाव केस, हाथरस केस, महिला पहलवानों के मामले में BJP सरकार और पीएम मोदी ने कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ अत्याचार करने वाले के बेटे (करण भूषण सिंह) को उत्तर प्रदेश में BJP ने टिकट दे दिया.

आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि 55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है, जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी.


Also Read-

‘इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी…’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा

प्रज्वल रेवन्ना कांड में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए राहुल गांधी, सीएम सिद्दारमैया को लिखी चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *