“ये नहीं चाहते की हम गठबंधन का हिस्सा रहें” ,ED के सातवें समन पर बोले CM केजरीवाल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सातवें समन के बाद भी आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. ED ने सीएम केजरीवाल को 22 फरवरी को 7वां समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि ED सीएम केजरीवाल को अब तक 7 समन (2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर, 2 नवंबर, 17 फरवरी और 22 फरवरी) भेज चुकी है.
क्या बोले केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सातवें समन पर भी ईडी के समक्ष पेश न होने पर कहा कि वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें. जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है. कोर्ट के आदेश का इंतजार करें. समन पर समन भेज रहे हैं. उनका उद्देश्य है कि हम गठबंधन तोड़ दें, हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे.
राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई
जब CM केजरीवाल पांचवे समन के बाद भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए, तो एजेंसी से राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी. कोर्ट ने 14 फरवरी को सुनवाई में अरविंद केजरीवाल से कहा था कि वो 17 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होकर ईडी के सामने पेश न होने की वजह बताएं. दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सेशन की वजह से 17 फरवरी को सीएम केजरीवाल कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए थे. बता दें कि कोर्ट की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. जानकारी के मुताबिक, उस दिन दिल्ली के सीएम अदालत में पेश होंगे.