मोदी सरकार ने दिया 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव, किसानों ने कहा- 2 दिन करेंगे विचार
किसान आंदोलन का आज सातवां दिन है. शंभू बॉर्डर पर अभी शांति है. रविवार देर रात को केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं में चौथे दौर की बैठक हुई. इस बातचीत में केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों को चार फसलों- मक्का, कपास, अरहर और उड़द पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने का प्रस्ताव दिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इन्हें सहकारी सभाओं के जरिए पांच साल तक खरीदेंगे. 5 साल का यह कांट्रैक्ट नैफेड और NCCF से होगा.
किसानों ने क्या कहा?
केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव ( 4 फसलों पर MSP) पर किसान नेताओं ने कहा है कि वह इसपर सभी किसानों से 19 और 20 फरवरी को विचार करेंगे और 20 फरवरी की शाम को अपना फैसला बता देंगे. वहीं अगर सहमति नहीं बनी तो वो 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 21 फरवरी की सुबह 11 बजे तक हम शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेगे.
एक और किसान की हुई मौत
इस बीच पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. किसान मंजीत सिंह पटियाला के कांगथला गांव के रहने वाले थे और भारतीय किसान यूनियन (BKU) से जुड़े हुए थे. बता दें कि किसान आंदोलन में हुई यह तीसरी मौत है. इससे पहले शंभू बॉर्डर पर एक किसान ज्ञान सिंह और एसआई हीरालाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
Also Read-
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने लगाया निशान साहिब, कहा- यह शांति का प्रतीक
“डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार”, राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर कसा तंज