“मोदी सरकार कायर तानाशाह है…”, किसानों को रोकने के लिए सीमाओं पर लगाए गए कंटीले तारों पर AAP ने उठाया सवाल
Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत खेती से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. किसान 13 फरवरी को दिल्ली में कूच करने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं केंद्र सरकार ने भी किसानों को रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. मोदी सरकार ने हरियाणा से यूपी तक लगने वाले बॉर्डर्स पर नाकेबंदी बढ़ा दी है. साथ ही दिल्ली में एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस कदम पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है.
पीएम मोदी को बताया कायर तानाशाह
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएम मोदी को कायर तानाशाह करार दिया है. आप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि क्या पीएम मोदी देश के किसानों के खिलाफ युद्ध लड़ने जा रहे हैं? आगे आप ने लिखा कि कंक्रीट की दीवारें, बैरिकेड, कंटेनर और सुरक्षा बलों को तैनाती, देश के अन्नदाता किसानों को रोकने के लिए ऐसी घटिया हरकतें पीएम मोदी को कायर तानाशाह साबित करती हैं.
सीमाओं पर लगाए गए कंटीले तार
बता दें कि किसानों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा-144 लागू कर दी है. साथ ही इस सीमाओं पर कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए हैं और सड़क पर नुकीले अवरोधक बिछा दिए गए हैं. इसके अलावा तीनों बॉर्डर्स पर कंटीले तार और बैरिकेडिंग लगाई गई है. यही नहीं, गाजीपुर बॉर्डर इलाके में आरपीएफ के जवानों की भी तैनीती कर दी गई है. वहीं, जांद और फतेहाबाद जिलों की सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए और भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसानों द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की चादरें लगी हैं.
Also Read-
बिहार फ्लोर टेस्ट: विधानसभा पहुंचे एनडीए और आरजेडी के विधायक, तेजस्वी यादव ने दिखाया कॉन्फिडेंस