अरविंद केजरीवाल की जमानत पर विपक्ष ने क्या कहा, जानें
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार, 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस समेत यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और खुशी जताई है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अब देश देखेगा केजरीवाल का कमाल. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जल्दी ही न्याय मिलेगा.
क्या बोले संजय सिंह?
आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत है. तानाशाही का अंत होगा. सत्यमेव जयते. देश देखेगा केजरीवाल का कमाल.”
‘हेमंत सोरेन को भी जल्द न्याय मिले’
वहीं कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल को राहत मिली है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी को समय मिलेगा कि वह आत्मचिंतन करें कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जल्दी ही न्याय मिलेगा.
‘यह सत्य की एक और जीत’
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत सत्य की एक और जीत है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है. एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें.
Also Read-
दिल्ली शराब घोटाला केस में CM अरविंद केजरीवाल को राहत, 1 जून तक मिली जमानत
Kannauj: अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, कहा- मोदी -शाह भटकाने का काम करेंगे…