Lalkrishna Advani: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं दिखे लालकृष्ण आडवाणी, ट्विटर पर लोगों ने पूछे तीखे सवाल, जानें वजह
अयोध्या में 22 जनवरी (सोमवार) को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ है. इस दौरान दुनियाभर से रामभक्त अयोध्या में जुटे. दुनिया भर की निगाहें अयोध्या पर टिक गईं थीं. उद्घाटन के वक्त बड़ी शख्सियतों का भी रामनगरी में तांता लगा रहा. लेकिन राम मंदिर का सपना साकार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) अयोध्या में नहीं जा सके.
अयोध्या नहीं पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी
सोमनाथ से अयोध्या की रथयात्रा करके राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir) को जन जन की भावना में बदलने वाले आडवाणी आज 96 वर्ष के हो गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में उनका शरीर जबर्दस्त ठंड को बर्दाश्त करे सके या नहीं, इस संशय में आडवाणी ने घर में ही रहने का फैसला किया. हालांकि इससे पहले राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एल.के. आडवाणी (Lalkrishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने की नसीहत दे दी थी.
आडवाणी को याद कर रहे लोग
उन्होंने कहा था कि दोनों लोग बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है. चंपत राय के इस बयान के लिए उनकी और बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई थी. अब प्राण प्रतिष्ठा में न जाने को लेकर आडवाणी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग लालकृष्ण आडवाणी को याद कर रहे हैं, अयोध्या आंदोलन में उनके योगदान को याद कर रहे हैं.
अयोध्या आंदोलन की वीडियो हो रहीं वायरल
आडवाणी (Lalkrishna Advani) को याद करते हुए लोग अयोध्या आंदोलन के दिनों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. डॉ. नीति शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि ‘श्री राम लला धाम पर लौट आए हैं! अयोध्या झूम रही है, हर चेहरे पर आनंद के आंसू, हर जुबां पर राम नाम – ये भारत का अविस्मरणीय क्षण है. लालकृष्ण अडवाणी. जय श्री राम.
बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाया
मालूम हो कि बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में आडवाणी आज बीजेपी में हाशिए पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी कभी आडवाणी के काफ़ी क़रीबी हुआ करते थे, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के चयन के बाद से दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आई है. आज नौबत यह आ गई कि बीजेपी के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले आडवाणी आज खुद शून्य की ओर अग्रसर हैं.