Petrol Prices: कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट, पर देश में अभी भी महंगा पेट्रोल
नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 78.56 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. वहीं, WTI क्रूड 73.41 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारत में अभी भी पेट्रोल और डीजल की कामतों (Petrol Prices) में कोई कमी नहीं आई है. देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
जनता से हो रही लूट
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों के आधार पर ही भारत में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Prices) की कीमतें तय होती हैं. पर अभी देश में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. इसकी वजह से आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है. तंल कंपनियां हर एक लीटर पेट्रोल पर देश की जनता से 8 से 10 रूपए लूट रही है. ठीक ऐसे ही प्रत्येक लीटर डीजल पर भी कंपनियां 3 से 4 रूपए का फायदा कमा रही हैं.
सरकार ने साधी चुप्पी
इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से भी अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है, जो जनता को दिलासा दिला सके की पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उन्हें राहत मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक, एक मंत्री का कहना है कि तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के बारे में कोई बात नहीं हुई है.
शहरों में कितनी है कीमत?
◆दिल्ली: पेट्रोल-96.72 रु. प्रति लीटर, डीजल- 89.62 रु. प्रति लीटर
◆मुंबई: 106.31 रु. प्रति लीटर, डीजल- 94.27 रु. प्रति लीटर
◆चेन्नई: 102.63 रु. प्रति लीटर, डीजल- 92.24 रु. प्रति लीटर
◆कोलकाता: 106.03 रु. प्रति लीटर, डीजल- 92.76 रु. प्रति लीटर
Also Read:
Brij Bhushan Singh: PM मोदी से मुंह छिपा रहे बृजभूषण सिंह, एक इंटरव्यू में खुद किया खुलासा