एक बार फिर दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के कई अस्पतालों को एक बार फिर बम होने की कॉल आई है. दिल्ली दमकल विभाग को दिल्ली के कई अलग-अलग अस्पतालों से ऐसी कॉल्स मिली है. विभाग के मुताबिक, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल में बम होने की कॉल की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
दमकल विभाग अभी सभी कॉल्स को वेरिफाई करने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि अस्पतालों में बम (Delhi Hospitals Bomb Threat) होने की सूचना ई-मेल के जरिए दी गई है. इसके बाद अस्पतालों से पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी है.गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही दिल्ली में 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को बम हमले की धमकी मिली थी.
पहले भी मिली धमकी
वहीं इसके पहले 1 मई को भी दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई थी. सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं और जांच पड़ताल करने लगी. हालांकि जांच के बाद यह धमकी फेक निकली.
Also Read-
देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी, अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा