अखिलेश यादव ने पूजा किया तो भाजपाइयों ने मंदिर को गंगाजल से धोया, सपा ने लगाया जातिवाद का आरोप
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार, 6 मई को कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद जब अखिलेश यादव वापस लौटे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौरीशंकर मंदिर को गंगाजल से धोया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हुई वीडियो
बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता मंदिर को गंगाजल से धोते हुए देखे जा सकते हैं. लोग अब इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर जातिवाद करने का आरोप लगा रहे हैं. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग से हैं, इसलिए बीजेपी ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाया है.
बीजेपी ने लगाया यह आरोप
वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि अखिलेश यादव के साथ कुछ मुस्लिम और बाकी कार्यकर्ता जूते पहनकर मंदिर परिसर में घुसे थे, इसलिए वहां मंदिर की सफाई की गई. बीजेपी के नगह अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ग्वाल ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मंदिर आने से कोई परहेज नहीं है लेकिन वह चुनावी हिंदू हैं. मंदिर के बाहर बोर्ड भी लगा है कि गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है.
Also Read-
‘BJP कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग करना चाहते हैं’, तीसरे चरण के मतदान के बीच अखिलेश यादव का आरोप
‘ये लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव’, तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले राहुल गांधी