मोदी सरकार करती रह गई चुनावी दौरे, ये घोषणाएं कर बाजी मार गई कांग्रेस
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बाजी मारने के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. पीएम मोदी हर दूसरे दिन अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस पार्टी भी चुनावी तैयारियों में पीछे नहीं है. उलटा कांग्रेस बीजेपी से भी एक कदम आगे निकली. चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना विजन साफ कर दिया है.
विपक्षी पार्टी ने युवाओं, किसानों और आदिवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार की विफलातों पर निशाना साधा है. साथ ही ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार आती है तो बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार और गरीबी से देश की जनता को निजात दिलाएंगे.
युवाओं के लिए हुआ ये ऐलान-
- सरकार बनते ही 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी
- ग्रेजुएट्स को पहली नौकरी पक्की होगी
- देश में पेपर लीक मुक्त परीक्षा के लिए बनेगा कानून
- गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा के लिए बनेगा कानून
- 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं को Startup के लिए मिलेगा FUND, हर जिले में 5 हज़ार करोड़ की राशि का एक FUND बांटा जाएगा.
आदिवासियों और किसानों के साथ कांग्रेस
इसके साथ ही कांग्रेस ने आदिवासियों और किसानों के लिए भी घोषणाएं की हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जल-जगंल-जमीन की लड़ाई में हम आदिवासियों के साथ खड़े है. कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के लिए जमीन अधिग्रहण और पेसा कानून लेकर आई है. हम आगे भी आदिवासियों के हित के लिए कई कानून लेकर आएंगे. इसके अलावा पार्टी ने किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने का भी वादा किया है.