PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी किसानों से वादाखिलाफी कर रहे हैं: पवन खेड़ा
मंगलवार (20 फरवरी) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने मोदी सरकार को किसानों को किए गए उनके पुराने वादे याद दिलाए. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2014 में नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि MSP किसानों का हक है, किसान भीख नहीं मांग रहे हैं. आज वही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों से वादाखिलाफी कर रहे हैं. पहले किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन इनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब फिर से किसान दिल्ली आना चाहते हैं. किसानों के ट्विटर हैंडल बंद करके BJP उनकी आवाज दबाना चाहती है. न्यूज चैनलों में भी किसानों की बात खत्म होती जा रही है, ये सब दबाव बनाने का एक तरीका है.
पीएम मोदी को नेहरू से सीखने को मिलेगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि 21 फरवरी को पंजाब में ‘जैतो दा मोर्चा’ मनाया जाता है. जब अंग्रेजो ने किसानों पर गोलियां चला कर काफी लोगों को मार दिया था, तब नेहरू जी वहां गए और किसानों को समर्थन दिया. कल ‘जैतो दा मोर्चा’ के 100 साल पूरे हो जाएंगे. इसलिए PM मोदी को नेहरू जी की शरण में जाना चाहिए और किसानों पर उनके विचार पढ़ने चाहिए. PM मोदी को नेहरू जी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
झूठ सामने आने के डर से इंटरनेट बंद करवा रहे पीएम मोदी
पवन खेड़ा ने कहा कि जैसे-जैसे PM मोदी के झूठ सामने आ रहे हैं, वह इंटरनेट बंद करवा रहे हैं, हेडलाइन बदलवा रहे हैं. यहां तक कि ED, CBI, IT से डराकर विपक्ष के नेताओं को अपनी तरफ कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है, वह किसानों के हक के लिए खड़ी है.
उन्होंने सभी से कहा कि वो पीएम मोदी को समझाएं कि किसान उनके दुश्मन नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान वही मांग रहे हैं जिसका आपने 2014 से पहले वादा किया था. उन्होंने लोगों से कहा कि आपको PM मोदी से पूछना चाहिए कि वे किसानों की मांग क्यों नहीं सुन रहे हैं. क्या उनके ऊपर किसी औद्योगिक घराने या विदेशी लॉबी का दबाव है, वह इतना डरे हुए क्यों हैं?
Also Read-
मानहानि केस में राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या था मामला
तानाशाही पर उतारू मोदी सरकार, किसान आंदोलन कवर कर रहे 177 सोशल मीडिया अकाउंट्स को किया बैन