ED के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल, कहा- एजेंसी कोर्ट के फैसले का करे इंतजार
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल छठे समन पर भी ED के सामने पेश नहीं हुए. आप ने ईडी के समन को गैरकानूनी करार दिया है और कहा कि जब समन की वैधता को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो बार बार समन भेजने के बजाय ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. बता दें कि एजेंसी ने 17 फरवरी को छठा समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.
ईडी पहुंची राउज एवेन्यू
बता दें कि ED सीएम केजरीवाल को अब तक पांच समन (2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर ) भेज चुकी है. लेकिन सीएम केजरीवाल अब तक एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. जिसके बाद एजेंसी से राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी.
कोर्ट ने 14 फरवरी को सुनवाई में अरविंद केजरीवाल से कहा था कि वो 17 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होकर ईडी के सामने पेश न होने की वजह बताएं. दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सेशन की वजह से 17 फरवरी को सीएम केजरीवाल कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए थे. बता दें कि कोर्ट की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. जानकारी के मुताबिक, उस दिन दिल्ली के सीएम अदालत में पेश होंगे.
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. 16 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शराब घोटाले की आड़ में गिरफ्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहती है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि इनकी इतनी कोशिशों के बाद भी हमारा एक भी एमएलए नहीं टूटा है.
Also Read-
मोदी सरकार ने दिया 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव, किसानों ने कहा- 2 दिन करेंगे विचार
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कल रोकी जाएगी, जानें कहां आई दिक्कतें