शंभू बॉर्डर पर किसानों ने लगाया निशान साहिब, कहा- यह शांति का प्रतीक
Nishan Sahib on Shambhu Border: आज किसान आंदोलन का छठा दिन है. दिल्ली कूच करने के लिए किसान पूरी तरह से तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज उनकी बैठक में कुछ नतीजा नहीं निकलता है, तो वे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.
बता दें कि आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत होने वाली है. यह बातचीत शाम साढ़े 5 बजे चंडीगढ़ में होगी. मीटिंग के लिए शंभू बॉर्डर से किसान नेता चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. इसके पहले 3 बार वार्ता (8, 12 और 15 फरवरी) हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है.
शंभू बॉर्डर पर लगाया निशान साहिब
वहीं, दूसरी तरफ किसानों ने शंभू बॉर्डर पर निशान साहिब (Nishan Sahib) लगा दिया गया है. किसानों का कहना है कि यह निशान साहिब शांति का प्रतीक है. मंच से सभी किसानों को कहा गया है कि वह निशान साहिब के पीछे रहें, जिससे पुलिसवालों को उनपर आंसू गैस के गोले छोड़ने का मौका नहीं मिले.
इन जिलों में इंटरनेट बंद
इधर मोदी सरकार ने पंजाब के 7 जिलों- पटियाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मानसा, मोहाली और मुक्तसर के कुछ हिस्सों में 24 फरवरी तक इंटरनेट बंद करा दिया है. इसके अलावा हरियाणा के भी 7 जिलों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 19 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
Also Read-
“डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार”, राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर कसा तंज