Farmers Protest: कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, CM सिद्धारमैया भड़के
Farmers Protest: किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए कर्नाटक से किसान ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ रहे थे, पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि किसान अयोध्या जाने का बोलकर ट्रेन में बैठे थे. इस बीच इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर एमपी पुलिस ने उन्हें भोपाल स्टेशन पर उतार लिया.
करीब 66 किसानों को एमपी पुलिस ने भोपाल स्टेशन से ट्रेन से उतार कर हिरासत में ले लिया है. उन सभी किसानों को पास में स्थित चांदबढ़ इलाके के एक मैरिज हॉल में रखा गया है.
सिद्धारमैया सरकार ने उठाया सवाल
कर्नाटक की सिद्धारमैया ने अपने राज्य के किसानों को गिरफ्तार किए जाने पर नाराजगी जताई है और उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की है. उन्होंने आज एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कल दिल्ली में विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) के लिए जा रहे हुबली के किसानों की गिरफ्तारी अत्यधिक निंदनीय है.
आगे उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार हमारे राज्य के गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा करे और उन्हें कल दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अनुमति दे.
मोदी सरकार पर कसा तंज
सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर लिखा कि किसानों की गिरफ्तारी के पीछे आपराधिक दिमाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार है. उन्हें गिरफ्तार कर डराने-धमकाने से किसानों के संघर्ष को दबाया नहीं जा सकता. इस तरह के दमन से और अधिक किसान सड़कों पर उतर सकते हैं, लेकिन धरती के बेटे-बेटियों का संघर्ष बंद नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के वर्तमान कार्यों को देखकर ऐसा लगता है कि उनका मुख्य उद्देश्य किसानों को डरा-धमका कर समर्पण कराना है.
Also Read-
मोदी सरकार का “व्हाइट पेपर” कितना फर्जी, सुप्रिया श्रीनेत ने किया खुलासा
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में धारा-144 लागू, 12 मार्च तक रहेगी कड़ी पाबंदी