Farmers Protest: “किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं…”, क्यों कहा राहुल गांधी ने ऐसा?
Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत खेती से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. किसान संगठनों ने 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च का ऐलान किया है. इसी के साथ संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को एक दिन का ग्रामीण भारत बंद करने का भी आह्वान किया है.
पिछली बार अपने एक साल के लंबे आंदोलन को किसानों ने वापस लिया था, जब मोदी सरकार ने उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने का वादा किया था. अब तक इन मांगो को पूरा नहीं किया गया है. इसी को लेकर किसान अब दोबारा आंदोलन के जरिए मोदी सरकार पर अपनी मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की तैयारी में हैं.
आंदोलन को रोकने के लिए हुए ये इंतजाम
किसानों के इस आंदोलन (Farmers Protest) को रोकने के लिए सरकार ने हरियाणा से लेकर यूपी से लगने वाली सीमाओं पर नाकेबंदी बढ़ा दी है और उन्हें बंद किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा-144 लागू कर दी है. तीनों सीमाओं पर क्रेन की मदद से कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए हैं और सड़क पर नुकीले अवरोधक बिछा दिए गए हैं. साथ ही तीनों बॉर्डर्स पर कंटीले तार और बैरिकेडिंग लगाई गई है.
क्या है किसानों की मांग
- सरकार एमएसपी की गारंटी दे
- प्रदूषण कानून से किसानों को बाहर रखा जाए
- किसानों और खेत मजदूरों को पेंशन मिले
- किसानों के खिलाफ मुकदमें वापल लिए जाएं
- किसानों का कर्जा माफ हो
- लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों को सजा मिले और पीड़ित को न्याय मिले
- विद्युत संशोधन विधेयक 2020 रद्द हो
राहुल गांधी ने कसा तंज
वहीं, किसानों के प्रति मोदी सरकार के इस व्यवहार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दिन रात ‘झूठ की खेती’ करने वाले मोदी सरकार ने 10 वर्षों में किसानों को सिर्फ ठगा है. दो गुनी आमदनी का वादा कर मोदी ने अन्नदाताओं को MSP के लिए भी तरसा डाला. महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60% बढ़ गए, नतीजा- लगभग 30 किसानों ने रोज अपनी जान गंवाई. धोखा जिसकी USP हो, वो MSP के नाम पर किसानों के साथ सिर्फ राजनीति कर सकता है, न्याय नहीं.”
आगे राहुल गांधी ने लिखा कि किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं हैं, इनको दिल्ली से उखाड़ फेंको, किसान को न्याय और मुनाफा कांग्रेस देगी.
Also Read-