Pok Protest: Pok में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी की मौत

Pok Protest

Pok Protest: Pok में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी की मौत

Share this news :

Pok Protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हालात बिगड़े हुए हैं. कई जगहों पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं. इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में कश्मीर के लोग पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. गौरतलब है कि यह प्रदर्शन बढ़ती महंगाई, भारी टैक्स और बिजली की कमी को लेकर किया जा रहा है.

इन कारणों से हो रहे प्रदर्शन

दरअसल, जम्मू-कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमिटी ने पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार को एक आम हड़ताल बुलाई थी, जिसमें ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल भी शामिल थी. कमिटी ने इस्लामाबाद सरकार पर समझौतों को पूरा न करने का आरोप लगाया है. इस बीच पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेना शुरु कर दिया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. मुजफ्फराबाद के अलावा दादियाल, मीरपुर और समाहनी, रावलकोट समेत पीओके के कई अन्य हिस्सों से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प (Pok Protest) की खबरें आईं.

70 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी बलों ने शुक्रवार को पीओके के मीरपुर जिले में 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके और कई जगहों पर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि इस झड़प में 78 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.


Also Read-

Priyanka Gandhi: ‘चुनाव में मंच पर बच्चों की तरह रोने लगते हैं PM मोदी’, प्रियंका गांधी ने किया तंज

मृत बॉयफ्रेंड के बच्चे को दिया जन्म, अब मांग रही उसकी संपत्ती में हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *