साइड इफेक्ट्स पर उठ रहे सवालों के बीच AstraZeneca का बड़ा फैसला, अब कंपनी मार्केट से वापस लेगी कोविड वैक्सीन
AstraZeneca: ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर के बाजार से अपनी कोविड-19 वैक्सीन वापस लेने का बड़ा फैसला किया है. इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है. अब एस्ट्राजेनेका के कोविड वैक्सीन की खरीद और बिक्री नहीं होगी. दुनियाभर में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पर उठ रहे सवालों के बीच कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी ने कहा है कि वह यूरोप से कोविड वैक्सीन वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी.
कंपनी ने बताई ये वजह
कुछ दिनों पहले ही एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के एक कोर्ट में वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद दुनियाभर में इसे लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि कंपनी ने अपना वैक्सीन वापस लेने के पीछे की कुछ और वजह बताई है. एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को अपने बयान कहा कि बाजार में जरूरत से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है इसलिए कंपनी ने बाजार से सभी टीके वापस लेने का फैसला किया है.
पहले ही किया था आवेदन
जानकारी के मुताबिक, कंपनी (AstraZeneca) ने वैक्सीन को बाजार से वापस लेने के लिए 5 मार्च को ही आवेदन कर दिया था, जो 7 मई को प्रभावित हुआ. कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा कि बाजार में जब से अलग-अलग तरह की कोरोना वैक्सीन आई हैं, तब से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की मांग में गिरावट आयी है.
बता दें कि एस्ट्राजेनेका ने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाई थी. इसी फॉर्मूले के इस्तेमाल करते हुए भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट भारत में कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाती है. भारत में अब तक 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं.
Also Read-
मृत बॉयफ्रेंड के बच्चे को दिया जन्म, अब मांग रही उसकी संपत्ती में हिस्सा
Akash Anand: मायावती ने आकाश आनंद को क्यों हटाया, अखिलेश यादव ने बताया इसके पीछे की वजह