मोदी राज में बलात्कारियों को संरक्षण मिल रहा और महिलाएं प्रताड़ित हो रहीं, कानपुर की घटना पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत
Supriya Shrinate on Kanpur Suicide: उत्तर प्रदेश में जंगल राज चरम पर है. कानपुर जिले के घाटमपुर में 6 दिन पहले दो चचेरी बहनों की आत्महत्या करने की खबर आई थी. दोनों बहनों के साथ दबंगों ने गैंगरेप किया और उसके बाद भी उन्हें प्रताड़ित करते रहे. घटना के 6 दिन बाद बुधवार को गैंगरेप पीड़िता के पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया.
सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने इस मामले में बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी राज में बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और देश की आधी आबादी दुख झेल रही है.
आधी आबादी पूछ रही सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे मामले पर आवाज उठाई है. इस पूरे प्रकरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं. महिला बाल विकास मंत्री और महिला आयोग भी चुप है. इस देश की आधी आबादी पूछ रही है क्या यह देश हमारा नहीं है?