PM मोदी पहुंचे बंगाल, महिलाओं ने काले झंडों से किया स्वागत, जानें मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे . इस दौरान कोलकाता की सड़कों पर सिख समुदाय की सैकड़ों महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. ये महिलाएं बीजेपी नेता सुवंदु अधिकारी की एक आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने वाली टिप्पणी का विरोध कर रही थीं.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं के हाथ में काले झंडे थे. साथ ही उनके हाथ में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा हुआ था “हम बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग करते हैं”. वहीं कुछ महिलाएं सुवेंदु अधिकारी के पुतले को चप्पल से मार रही थीं. ये महिलाएं एक तरह से PM मोदी का भी विरोध कर रही थीं.
आईपीएस अधिकारी को कहा खालिस्तानी
बता दें कि 20 फरवरी को पश्चिम बंगाल के धमाखली में तैनात सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को बीजेपी नेताओं ने खालिस्तानी कह दिया. जसप्रीत सिंह ने इसका खुलकर विरोध किया. उन्होंने भाजपा नेताओं को लताड़ते हुए कहा कि “मैंने पगड़ी पहना है तो आप मुझे खालिस्तानी बोलेंगे? अगर कोई पुलिस वाला पगड़ी पहना है तो वह खालिस्तानी है? ये आपका लेवल है?”
कांग्रेस ने किया था विरोध
भाजपा नेताओं की इस हरकत का कांग्रेस पार्टी ने भी विरोध किया. कांग्रेस ने घटना का वायरल वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- BJP के लोगों ने दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए खालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी. ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है.