‘मुझे पता था कि ऐसा होगा’, नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ देर पहले ही उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि वो महागठबंधन से अपना नाता ताड़ रहे हैं. बता दें कि अब नीतीश बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हैं. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या कहा खरगे ने?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले इंडिया गठबंधन और नीतीश (Nitish Kumar) साथ मिलकर लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि जब मैंने ने लालू और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. अगर उनको रहना होता तो रुकते लेकिन वो जाना चाहते हैं.इसलिए ये बात हमें पहले से पता थी.लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने हमें पहले से इसकी खबर दे दी थी. इसके साथ ही खरगे ने कहा कि देश में’आया राम-गया राम’जैसे कई लोग हैं.
बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश
जानकारी के मुताबिक, आज शाम 4 बजे नीतीश फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के साथ मिलकर नीतीश सरकार बनाएंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा में फिलहाल जेडीयू के पास 45 विधायक हैं और बीजेपी के पास 76. वहीं, जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के पास 4 विधायक हैं. तीनों पार्टियों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो बिहार में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत के आंकड़े 122 से 3 ज्यादा हैं.
Also Read: Bihar Politics Live Update: बिहार में शह-मात का खेल जारी, जानें पल-पल का अपडेट