‘अगर नवीन बाबू सच में BJP के खिलाफ हैं, तो…’,ओडिशा में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi in Odisha: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब आखिरी और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों के तमाम दिग्गजों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी मिले हुए हैं.

राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी और आरएसएस के लोग कहते हैं कि अगर हमारी सरकार बन गई तो हम बाबा साहेब के संविधान को फाड़कर फेंक देंगे. मैं नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोगों को कहना चाहता हूं- आपको जो सपने देखने है देख लो, मगर इस दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो हिंदुस्तान के संविधान को खत्म कर सकती है.”

‘मेरे हिंदुस्तान में करोड़ों घर हैं’

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi in Odisha) ने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ता हूं. मेरे खिलाफ बीजेपी ने 24 केस किए हैं. मेरी लोकसभा की सदस्यता ले गए. ईडी ने 50 घंटे मेरा इंटेरोगेशन किया. मेरा घर उठाकर ले गए. उन्होंने कहा कि जब ये मेरा घर ले गए तो मैंने इनको चाभी दी और इनसे कहा- ये जो तुम्हारा सरकारी घर है ये मुझे नहीं चाहिए. मेरे हिंदुस्तान में करोड़ों घर हैं.

‘ओडिशा में BJP और BJD मिले हुए हैं’

राहुल गांधी ने कहा कि ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी, दोनों मिली हुई पार्टियां हैं. इनकी यहां ‘पान वाली पार्टनर्शिप’ है. सोंच एक ही है. उन्होंने कहा कि यहां के जो मुख्यमंत्री हैं नवीन बाबू, अगह सचमुच में वो बीजेपी के खिलाफ लड़ते हैं तो उनके खिलाफ केस क्यों नहीं हुए? उनका घर क्यों नहीं लिया गया? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली गई? उनका इंटेरोगेशन क्यों नहीं हुआ?

राहुल ने आगे कहा, “ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि बीजेडी के नवीन पटनायक जी यहां बीजेपी के लिए काम करते हैं. पार्टनरशिप का लक्ष्य ओडिशा के लोगों की संपत्ति को चोरी करने का है और अडानी जैसे लोगों को अरबपति बनाने का है. यहां पर सरकार नवीन बाबू नहीं चलाते हैं, यहां पर सरकार दूसरा पी चलाता है- पांडियन जी चलाते हैं और वो भी यहां अरबपति बनाने के लिए सरकार चलाते हैं.”


Also Read-

‘अगर मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है तो वो मुझे फोन कर सकते हैं’, PM मोदी के बयान पर भड़के नवीन पटनायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *