Jharkhand: झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच चंपाई सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे और ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन के नाम का प्रस्ताव सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता के तौर पर रखा गया था. वहीं, कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली.
बहुमत साबित करेंगे चंपाई सोरेन
झारखंड की मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की शपथ के बाद अब जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. ज्यादातर विधायक बस से एयरपोर्ट पहुंचे हैं. चंपई सोरेन पांच फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. हैदराबाद से उसी दिन विधायकों को बुलाया जा सकता है. बस में हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी मौजूद हैं. आरजेडी के नेता ससत्यानंद भोक्ता ने झारखंड में मंत्री पद की शपथ ली है. चतरा सीट से विधायक हैं. तीन बार विधायक रह चुके हैं और तीन बार मंत्री बने हैं.
चंपई सोरेन ने पहली बार 1991 में सरायकेला से उपचुनाव जीता था. उन्होंने सात बार विधायक का चुनाव जीता है. चंपई सोरेन को हेंमत सोरेन कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनाया गया था.