आज किसानों और केंद्र के बीच चौथी वार्ता, नतीजा नहीं निकलने पर दिल्ली कूच करेंगे आंदोलनकारी
Farmers Protest Day-6: आज किसान आंदोलन का छठा दिन है. दिल्ली कूच करने के लिए किसान पूरी तरह से तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज उनकी बैठक में कुछ नतीजा नहीं निकलता है, तो वे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.
बता दें कि आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत होने वाली है. यह बातचीत शाम साढ़े 5 बजे चंडीगढ़ में होगी. मीटिंग के लिए शंभू बॉर्डर से किसान नेता चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. इसके पहले 3 बार वार्ता (8, 12 और 15 फरवरी) हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है.
किसान संगठनों ने की मीटिंग
रविवार को हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (BKU) की कुरुक्षेत्र में किसान-खाप पंचायत हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि प्रदेश के सभी किसान संगठन और खापें एक मंच पर इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगी.
वहीं, लुधियाना में हुई संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठकर में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 22 फरवरी तक पंजाब के सभी टोल फ्री कराए जाएंगे और बीजेपी के बड़े नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा.
मोदी सरकार ने बंद किया इंटरनेट
इधर मोदी सरकार ने पंजाब के 7 जिलों- पटियाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मानसा, मोहाली और मुक्तसर के कुछ हिस्सों में 24 फरवरी तक इंटरनेट बंद करा दिया है. इसके अलावा हरियाणा के भी 7 जिलों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 19 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
Also Read-
“डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार”, राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर कसा तंज