पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम

Water Crisis in Delhi

पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम

Share this news :

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत बरकरार है. पानी की इस भारी किल्लत से जूझ रहे दिल्लीवासियों की मजबूरी का फायदा अब निजी टैंकर के मालिक उठा रहे हैं. जल बोर्ड से पानी नहीं मिलने पर लोग दोगुने दाम पर निजी टैंकर खरीद रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों से लोगों की शिकायत आ रही है कि एक तो पानी तीन चार महीने में कभी-कभी आता है और अगर आता भी है तो गंदा रहता है. जिसकी वजह से उन्हें बाजार से टैंकर खरीदने पड़ते हैं.

वहीं इस समस्या को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी का कहना है कि हरियाणा सरकार से मुनक नहर में कम पानी छोड़ने को लेकर बात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें हरियाणा के रास्ते हिमाचल प्रदेश से पानी मिलना था लेकिन अभी तक नहीं मिला है.

क्या बोलीं अतिशी?

आप सरकार में मंत्री अतिशी (Atishi on Delhi Water Crisis) ने कहा कि वजीराबाद बैराज में जल स्तर गिर गया है और मुनक नहर में कम पानी आ रहा है. मुनक नहर में कम पानी छोड़े जाने को लेकर हमने एलजी से हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के 7 जल शोधन संयंत्र पानी के लिए मुनक नहर पर निर्भर हैं. आप नेता ने यह भी कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे से जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच जल विवाद भी चल रहा है.

अतिशी ने कहा, “एलजी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे. एलजी यह सुनिश्चित करने के लिए एक एकल प्रभारी अधिकारी को नियुक्त करेंगे कि दिल्ली जल बोर्ड में प्रशासनिक कार्य पर्याप्त रूप से किया जाए. उन्होंने आश्वासन दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को दूर किया जाएगा.”


Also Read-

“BJP की IT सेल है या दरिंदों का जमावड़ा”, अमित मालवीय पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *