CM केजरीवाल में दिख रहे कैंसर के लक्षण, AAP ने की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग
CM Arvind Kejriwal SC Plea: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से उनकी अंतरिम जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को PET-CT स्कैन और अन्य मेडिकल टेस्ट करवाना है, इसलिए उन्होंने अंतरिम जमानत को बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि आप प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को जमानत दे दी थी. उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिली थी.
क्या केजरीवाल को है गंभीर बीमारी?
आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) में जो लक्षण दिख रहे हैं, वो किडनी की समस्या या कैंसर की ओर संकेत कर रहे हैं. पार्टी ने यह भी बताया कि केजरीवाल के शुरुआती टेस्ट में कीटोन का स्तर अधिक पाया गया है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल को 21 मई को गिरफ्तार किया था. ईडी की न्यायिक हिरासत में सीएम केजरीवाल का वजन भी 7 किलो कम हो गया था.
वजन का कम होना चिंता का विषय है- अतिशी
आप नेता अतिशी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत के लिए 7 दिन का एक्सटेंशन मांगा है. जब वे ED की न्यायिक हिरासत में थे, तब उनका वजन 7 किलो कम हो गया था. वजन का अचानक कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है.”
अतिशी ने कहा कि शुरुआती टेस्ट से संकेत मिला है कि उनके कीटोन का स्तर बहुत अधिक है. अचानक वजन कम होना और कीटोन का उच्च स्तर कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिसमें किडनी को नुकसान, कैंसर शामिल है. इसलिए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें अपने पूरे शरीर का PET स्कैन और इस तरह के अन्य गंभीर परीक्षणों सहित कई तरह की जांच करवाने की आवश्यकता है.
Also Read-
नरेंद्र मोदी के मुंह से अब महंगाई शब्द नहीं निकलता, चंडीगढ़ में PM मोदी पर प्रियंका गांधी का हमला
सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ेंगी मुश्किलें, हो सकता है उम्रकैद