चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा, बीजेपी की बढ़ाई टेंशन

Prashant Kishor

Prashant Kishor

Share this news :

Prashant Kishor: लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आधे से अधिक हिंदू बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने चार विचारधारा वाले हिंदुओं के बारे में बताया, जो बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि 2019 में बीजेपी को 38 प्रतिशत वोट मिला. देश में मुस्लिमों ने वोट नहीं किया. 80 प्रतिशत हिंदुओं वाले देश में अगर बीजेपी को सिर्फ 38 प्रतिशत वोट मिले, इसका मतलब है कि आधे से कम हिंदुओं ने बीजेपी को वोट किया.

‘बीजेपी को वोट न देने वाले चार तरह के हिंदू’

पीके ने आगे कहा कि आपको मुस्लिम होने के नाते और अगर आप भाजपा से लड़ना चाहते हैं, तो ये समझना होगा कि कौन से हिंदू बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये चार विचारधारा वाले हिंदू हैं, जो बीजेपी को वोट नहीं दे रहे हैं. पहले- गांधी को मानने वाले हिंदू बीजेपी की हिंदुत्व को मानने वाले नहीं हैं. दूसरे- अंबेडकर को मानने वाले लोग बीजेपी की विचारधारा मानने को तैयार नहीं हैं. तीसरे- कम्युनिष्ट विचारधारा वाले हिंदू बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके अलावा कुछ सोशलिस्ट समाजवादी लोहिया को मानने वाले लोग बीजेपी की विचारधारा को मानने को तैयार नहीं हैं.

‘गांधी की विचारधारा को सबने स्वीकार किया’

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि इन चार विचारधाराओं को मानने वाले लोग मुस्लिमों के साथ मिलकर समाजिक राजनीतिक गठजोड़ बनाएं और उससे नया विकल्प बनाएं. इन्हें साथ लाने की जरूरत है. तभी विपक्ष बन सकता है. तभी बीजेपी से लड़ा जा सकता है. इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. प्रशांत ने कहा कि गांधी की विचारधारा ऐसी है, जिसे कम्युनिष्ट, अंबेडकरवादी, समाजवाद और कांग्रेसी सभी ने स्वीकार किया.


Also Read-

अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल

वोटिंग से पहले जनता को राहुल गांधी का खास मैसेज, जानें क्या कहा

वोटिंग से पहले प्रियंका गांधी ने जनता से की अपील, कांग्रेस ने समझाई एक वोट की ताकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *