ED ने हीरानंदानी ग्रुप के कई दफ्तरों पर मारा छापा, FEMA नियमों के उल्लंघन का आरोप
रियल एस्टेट सेक्टर में मशहूर नाम हीरानंदानी ग्रूप के कार्यालयों पर ED ने छापा मारा है. गुरुवार को ईडी ने मुंबई में हिरानंदानी ग्रुप के मुख्य कार्यालयों और अन्य ठिकानों पर छापा मारा. ईडी ने यह कार्रवाई फेमा (Foreign Exchange Management Act, 1999) से संबंधित नियमों के उल्लंघन के मामले में की है.
कब आया चर्चा में?
हीरानंदानी ग्रुप महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले में तब चर्चा में आया, जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा आध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि वो संसद में अडानी से जुड़े सवाल पूछने के लिए हीरानंदारी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट्स लेती हैं.
रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा नाम
बता दें कि हीरानंदानी ग्रुप रियल एस्टेस सेक्टर पर काफी पुराना और बड़ा नाम है. इसकी स्थापना साल 1978 में निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने की थी. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. मुंबई के अलावा बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में भी हीरानंदानी ग्रुप की परियोजनाएं चलती हैं.