INDVENG: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दी पटखनी, हासिल की 106 रनों की शानदार जीत

INDVENG

INDVENG

Share this news :

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है. सोमवार को इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी. टीम को 399 रन का टारगेट मिला था. भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. इसी के साथ अश्विन ने 499 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. जबकि मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

143 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड के आगे 399 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया. वहीं, दूसरी पारी में शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और शतक बनाया. इंग्लैंड दोनों पारियों में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था. बुमराह ने ही दूसरी पारी में इंग्लैंड का 10वां विकेट लिया. दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *