‘कमरे में बुलाकर कपड़े उतरवाए, विरोध करने पर कहा…’, प्रज्वल रेवन्ना की हैवानियत की शिकार पीड़िता की आपबीती

Prajwal Revanna

Prajwal Revanna की हैवानियत की शिकार पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती

Share this news :

Prajwal Revanna: एनडीए प्रत्याशी और सांसद प्रज्वल रेवन्ना की हैवानियत की शिकार महिलाएं अब एक एक कर सामने आ रही हैं. बेंगलूरू में 1 मई को एक 44 साल की महिला ने प्रज्वल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. महिला राजनीतिक कार्यकर्ता है. उसने बताया कि प्रज्वल ने 2021 में शहर के अपने आधिकारिक क्वार्टर में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी.

सीआईडी को महिला ने बताई आपबीती

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला ने आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को बताया कि हासन सांसद (Prajwal Revanna) ने कहा कि अगर वह दुष्कर्म के दौरान सहयोगी नहीं करेगी, तो वह उसे और उसके पति को जान से मार देगा. महिला ने कहा कि जेडीएस सांसद ने दुष्कर्म की घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड किया. महिला के मुताबिक, प्रज्वल उसे दुष्कर्म के वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करता था. पीड़ित महिला ने बताया है कि प्रज्वल ने 1 जनवरी, 2021 से लेकर 25 अप्रैल, 2024 के बीच कई बार उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए उसे मजबूर किया.

डर से नहीं की शिकायत

पीड़ित महिला का कहना है कि उसने अपनी और अपने पति की जान बचाने के लिए प्रज्वल के खिलाफ शिकायत नहीं की. पीड़िता ने शिकायत में यह भी बताया कि 2021 में वह कुछ छात्राओं के लिए हॉस्टल में सीट मांगने प्रज्वल के पास गई थी. पहले दिन गई तो उसकी प्रज्वल से मुलाकात नहीं हुई, वह फिर अगले दिन प्रज्वल के पास गई. महिला ने बताया कि प्रज्वल ने पहले सभी लोगों से मुलाकात के बाद आखिर में उसे अपने कमरे में बुलाया. कमरे में जाने के बाद उसने कमरा बंद कर दिया और महिला से कपड़े उतारने को कहा.

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

महिला ने जब इसका विरोध किया तो प्रज्वल (Prajwal Revanna) ने उसे धमकी दी कि वह उसे और उसके पति को मार देगा. इसके बाद हासन सांसद ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. एनडीए प्रत्याशी ने महिला के साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया. फिर वह इस वीडियो को लेकर महिला को ब्लैकमेल करता था और बार-बार बुलाकर दुष्कर्म करता था. महिला ने यह भी बताया कि प्रज्वल वीडियो कॉल पर भी महिला से कपडे़ उतरवाता था.


Also Read-

Amethi Lok Sabha Election 2024: 25 साल तक रहा गांधी परिवार का दबदबा, जानें यूपी की अमेठी सीट का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *