‘BJP दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही’, पार्टी की वेबसाइट लॉन्च करते हुए बोलीं AAP नेता अतिशी
AAP Website: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी वेबसाइट ‘आप का रामराज्य’ लॉन्च की. आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार (17 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वेबसाइट आज से शुरु हो गया है. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है, जब सीएम केजरीवाल हमारे साथ नहीं हैं.
संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. आप की पहली सरकार है, जिसने फ्री बिजली योजना पहली बाद दिल्ली में शुरू की. जो लोग हमारी रामराज्य की संकल्पना को देखना चाहते हैं, वो हमारी वेबसाइट (AAP Website) पर जाएं.”
‘BJP दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही’
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और केंद्र सरकार दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही है. अतिशी ने हकहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में अपनी नहीं बल्कि दिल्ली और पंजाब के लोगों को चिंता है. उन्हें जनता को मिलने वाली मुफ्त बिजली-पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा की चिंता है.
आप नेता ने कहा, “जैसे श्रीराम ने तमाम मुश्किलों में भी अपने वचनों का पालन किया, वैसे ही अरविंद केजरीवाल तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए जनता के लिए काम कर रहे हैं और अपने वचनों को निभा रहे हैं.”
Also Read-
PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने किया एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना